The Media Truth

मीडिया की सच्चाई

Advertisement

शारदेन स्कूल के नन्हें मुन्नों बच्चों ने मनाई गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती

Spread the love

मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल, मुजफ्फरनगर में गांधी जयंती का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से चिल्ड्रन विंग और कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महात्मा गांधी और शास्त्रीजी के जीवन, उनके आदर्शों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को सम्मानित करना था।कार्यक्रम का आरंभ विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में प्रस्तुत होने से हुई। बच्चे महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महानायकों के वेश में सजे हुए थे। हर छात्र ने अपने पसंदीदा स्वतंत्रता सेनानी के वेश को पूरी निष्ठा से धारण किया, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना जाग उठी।

भाषण और कविता प्रस्तुतियाँ:कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों पर भावुक भाषण और कविताएँ प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों में महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और आत्मनिर्भरता जैसे मूल्यों पर जोर दिया गया। छात्रों ने अपनी सरल और भावपूर्ण भाषा में गांधीजी के जीवन से जुड़ी कहानियाँ सुनाईं, जिसमें उन्होंने सत्य के प्रयोग, दांडी यात्रा और भारत छोड़ो आंदोलन जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख किया ।

गान और देशभक्ति के गीत:कार्यक्रम में कई देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी की गई, जिसमें “वैष्णव जन तो”, “रघुपति राघव राजा राम” और “साबरमती के संत” जैसे गीत शामिल थे। बच्चों ने पूरे हृदय से इन गीतों को गाया, जिससे माहौल और भी प्रेरणादायक बन गया।शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी और उनके विचारों के महत्व पर मार्गदर्शन दिया और बच्चों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल के प्रधानाचार्या ‘ धारा रतन ‘ ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा स्थापित किए गए नैतिक और मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *